विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, के द्वारा पिस्टल एवं राइफल चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया

विनोबा भावे विश्वविद्यालय,हजारीबाग के तत्वाधान में आज दिनांक 19/11/2024 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे पिस्टल एवं राइफल  (महिला/ पुरुष) चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । इस चयन प्रक्रिया में  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की ओर से  जी. एम. संध्याकालीन महाविद्यालय को इस चयन  प्रक्रिया की जिम्मेवारी दी गई है।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति श्री पवन कुमार पोद्दार ने इस पिस्टल एवं राइफल चयन प्रक्रिया का शुभारंभ द्वीप प्रवज्जलित कर किया । कुलपति महोदय ने जी. एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के उत्तम व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की तथा चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा राइफल शूटिंग में  ही स्वर्ण पदक लाया है, जो भारत के लिए गौरव का पल है। उन्होंने स्वयं अपने छात्र जीवन में स्पोर्ट के प्रति समर्पित रहे है और कई स्वर्ण पदक भी हासिल कर चुके है।

जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के सचिव श्री शंभू कुमार एवं प्राचार्य श्री विनय कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय खेल निदेशक श्री राखो हरि ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय खेल के इतिहास में नया अध्याय रचने के लिए सदैव तत्पर है।

पिस्टल एवं राइफल के चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के एन.एन.एस. समन्वयक जॉनी रुफिना तिर्की, जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव नीलेंदु जयपुरियार, जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन, एन. सी. सी. 22 बटालियन के सी.ओ. कर्नल श्री एंटोनी तथा जी. एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: