झारखंड; हजारीबाग दारू प्रखंड अंतर्गत हरली पंचायत भवन में मंगलवार को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन दारू एसबीआई शाखा प्रबंधक विजय कुमार सीएससी टीम मैनेजर एमडी निजामुद्दीन एवं हरली पंचायत मुखिया फरजाना खातून ने संयुक्त रूप से किया।
संचालक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र एवं प्रज्ञा केंद्र पंचायत भवन हरली में खुलने से ग्रामीण अब आसानी से सरकारी एवं गैर सरकारी किसी भी तरह की योजना का रजिस्ट्रेशन आसानी से करा पाएंगे, पैसा निकासी एवं जमा के लिए लोगो को दारू शाखा जाना पड़ता था अब ये सुविधा यही मिलेगी।
बैंक मैनेजर विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बीमा संबंधित क्लेम, नए रजिस्ट्रेशन, नया खाता, पैसे का लेनदेन एवं सरकार का कोई भी स्कीम के लिए यहां से आम जनता आसानी से कार्य कर सकेगी।
वहीं सीएससी टिम मैनेजर एमडी निजामुद्दीन ने कहा कि सीएसपी, प्रज्ञा केन्द्र में सरकारी और गैर सरकारी जैसे श्रम कार्ड, बीमा जमा करना, बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज, ट्रेन टिकट, पैसा निकासी एवं जमा करना, पैसा ट्रांसफर ,अटल पेंसन योजन इत्यादि सभी तरह के कार्य करने की सुविधा दी गई है।
मुखिया फरजाना खातून ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को अब ज्यादा दूरी तय नहीं करना होगा अब यह सारी सुविधाएं हमारे पंचायत भवन में मिलेंगे अब ग्रामीणों को अपने पंचायत में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। मौके पर पंचायत समिति सदस्य गीता कुमारी, उप मुखिया चिंता कुमारी, वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता;- महेश कुमार साव की रिपोर्ट।