अयोध्या मे पुजीत अक्षत गांव गांव पहुंचा, जय श्रीराम के नारो से गुंजा पुरा क्षेत्र।
अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण और पुजीत अक्षत के वितरण को लेकर पुरा प्रखंड प्रभु श्रीराम के भक्ति मे नज़र आ रहा है। प्रखंड के सभी पंचायतों मे अयोध्या मे पुजीत अक्षत के वितरण को लेकर रामभक्त पुरी भक्ति और श्रद्धा के साथ लगे हुए है। सोमवार को दारू प्रखंड के दिगवार, इरगा, मेडकुरी और कबलासी पंचायत मे सेकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी मे अक्षत से भरा कलश भक्तों को सौपा गया।
इस दौरान पुरा माहौल भक्तिमय हो गया। अयोध्या मे पुजीत अक्षत को कलश मे भरकर हर पंचायत तक पहुंचा दिया गया है जहां से हर घर मे अयोध्या मंदिर का चित्र, अक्षत की पोटली और पत्रक को घर घर तक पहुँचाया जायेगा। इरगा पंचायत के चिरवां और मेडकुरी पंचायत के बलबल मंदिर मे बड़ी संख्या मे महिला पुरुष भजन कीर्तन करते नज़र आये।
कबलासी पंचायत के देवी मंडप मे भी रामभक्त काफी उत्साहित नज़र आये। इस दौरान जय श्री राम और जय वीर हनुमान के नारे जमकर लगाए गये। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुणाल, श्रद्धानंद सिंह, अशुतोश् कुमार, बलदेव बाबू, अशोक कुशवाहा, राजन सिन्हा, रौशन सिन्हा सुरेश प्रसाद, शत्रुंजय प्रसाद, सीताराम प्रसाद, विकाश यादव, रूबी देवी, सीतराम यादव, युवराज सिंह, संतोष पासवान, छत्रधारी राणा आदि मौजूद थे।
मन्दिर दो भागों में पूरा होगा, पहला चरण 1 दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा, मंदिर की पहली मंजिल दिसंबर 2023 में और दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा।