नए परिवहन कानून के विरोध में बंद रहे छोटे एवं बड़े वाहन।
नए परिवहन कानून के विरोध में मगंलवार को भी छोटे एवं बड़े वाहन के चालक हड़ताल पर रहे हजारीबाग से बगोदर जोड़ने वाला मुख्य मार्ग में जहां सैकड़ो वाहन चलते थे वहीं मंगलवार को सड़क पर कुछ छिट पुट ऑटो ही देखने को मिला वाहन चालको के द्वारा जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं झुमरा मुख्य चौक एवं बानाहप्पा चौक पर वाहन चालकों के द्वारा इकट्ठा होकर काला कानून वापस लो का नारा लगाया चालको ने कहा कि सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा यदि हम लोगों की बात नहीं मानी जाएगी तो हम लोग सड़क से सदन तक जायेंगे वहीं कुछ चालक ने कहा कि हमारी आमदनी बहुत कम है और समय पर वेतन भी नही मिलता ऐसे में यदि कहीं एक्सीडेंट हो जाता है तो हम लोग इतना रुपया कहां से लाएंगे।
विरोध प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित रहा जिससे लोगों की काफी परेशानियां बढ़ी।