हिट एंड रन नए कानून के खिलाफ चालकों ने रैली निकाल कर चक्का जाम किया।
बड़कागांव सरकार के द्वारा बनाए गए हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ झारखंड ड्राइवर महासंघ चालकों ने बड़कागांव प्रखंड में विरोध प्रदर्शन कर नए कानून को वापस लेने की मांग की है। चालकों के द्वारा बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल से रैली के साथ प्रदर्शन करते हुए बड़कागांव मुख्य चौक पहुंचे, जहां लोगों ने सड़क जाम कर आंदोलन किया। जिसकी अध्यक्षता युवा नेता सोनू इराकी व संचालन निरंजन कुमार और कपिल कुमार ने किया।
सोनू इराकी ने कहा कि हिट एंड रन के नए कानून चालकों के खिलाफ है ,सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। कोई भी चालक जानबूझकर जान जोखिम में डालकर किसी को धक्का नहीं मारता है। रोड पास करते जानवर पर भी मानवता दिखलाते हुए चालक अपनी गाड़ी को रोक देते हैं। सरकार को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। कानून में संशोधन करने की जरूर है।
आंदोलनकारीयों ने बताया कि बुधवार सुबह 9:00 बजे से भी चक्का जाम किया जाएगा।
मौके पर अजय कुमार, दयानंद कुमार, रोहन कुमार, भुवनेश्वर साव, मोहम्मद आरिफ, राजू कुमार, मोहम्मद जानिद, गणेश कुमार, सुधीर कुमार, संजय गिरी उदय सिंह, सुधीर कुमार, उमेश कुमार आदि दर्जनों चालक शामिल थे।