अबुआ आवास योजना में जरूरत मंद लोगो का सूची में नाम नही, मनमानी कर रहे है प्रखंड कर्मी : प्रमुख।

अबुआ आवास योजना में जरूरत मंद लोगो का सूची में नाम नही, मनमानी कर रहे है प्रखंड कर्मी : प्रमुख।

हजारीबाग दारू प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पूरे प्रखंड के 9 पंचायत से 4096 आवेदन पड़ा था। इन आवेदन के आलोक में प्रखंड कार्यालय के द्वारा स्थलीय जांच की जा रही है। जांच सूची को देखते हुए प्रमुख कुमारी स्वेता ने प्रखंड कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना मे हम जन प्रतिनिधियों के द्वारा जिन जरूरतमंद लाभुकों का नाम सूची में चिन्हित करवाया था, उनलोगों का नाम सूची से हटा दिया गया है।

इस सूची में वैसे लोगों का नाम है जिनका दो तल्ला मकान है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे प्रखंड के किसी भी जनप्रतिनिधि से इस कार्य मे सहयोग नही लिया जा रहा है। प्रखंड कर्मी बिचौलियो के साथ मिलकर अबुआ आवास की सूची तैयार कर रहे है।

इस संदर्भ में मैं प्रखंड में अबुआ आवास की सूची मांगी तो ब्लॉक के द्वारा उपलब्ध नही कराया जा रहा है साथ ही साथ न तो बीडीओ और न इस योजना से सम्बंधित डीलिंग कर्मी फोन उठा रहे है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अबुआ आवास के लिए दस हज़ार रुपए की वसूली बिचौलिए के माध्यम से करवाया जा रहा है।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: