हजारीबाग स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटकमदाग में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक तासिफ जहीर एहसान की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ भगत सिंह की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था। बचपन से ही उनके मन में देश के प्रति अलग ही जज्बा था। इसलिए बाली उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी और उन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
शिक्षक शंकर लाल चौरसिया ने क्रांतिकारी गीत से जयंती समारोह की शुरुआत की। बच्चों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर संत कोलंबा कालेज के बीएड और देव कालेज आफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं के अलावा स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाएं अनु कुमारी, काजल कुमारी, श्वेता सिन्हा, रूपेश कुमार दास, रामा कुमारी, इंदु कुमारी, पंकज कुमार सिंह, ममता सिंह, जयकुमार साव, मुकेश कुमार, सरिता कुमारी, सरिता कुमारी, सविता कुमारी, बालगोविंद राम, अंजलि कुमारी, भूलो राम, लिपिक जियामिती खान समेत बच्चे मौजूद थे।