महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

“हमें शांति के लिए भी उतनी ही तीव्रता से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध के खिलाफ लड़ते हैं।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

“जय जवान, जय किसान” के उद्घोषक, गाँधीवादी विचारों से देश सेवा में समर्पित, हमारे प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपनी सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन से जनसेवा में लीन, शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं।

जो लोग पूछते हैं कि “70 सालों में क्या किया” उन्हें कम से कम पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को ही पढ़ना चाहिए।

1965 में इलाहाबाद में एक गाँव की सभा में लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि —

“आज़ादी के 10-12 सालों में देश ने वो प्रगति कर दी है जो 200 सालों में अंग्रेजी राज में नही हुईं। हमारे यहां हवाई जहाज और मोटर गाड़ियां बन रही है। नए बाँध, नयी नहरें बन रही हैं, अस्पताल, स्कूल और सड़कें बन रही हैं।”

🇮🇳जय हिंद 🇮🇳

“पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.” ~ महात्मा गाँधी

सत्य, अहिंसा व सत्याग्रह जैसे उच्चतम मूल्य से संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के विचार व उनके आदर्श हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी हैं।

आज उनके विचारों को जो चुनौती मिल रही है, इसका मुक़ाबला हम बापू के सिद्धांतों पर चलकर कर रहें हैं।

सभी देशवासियों को गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: