हजारीबाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हजारीबाग आगमन पर एवं जनजातीय संवाद कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ आर सी प्रसाद मेहता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनजातीय संवाद कार्यक्रम पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित था जिस प्रकार से हजारीबाग जिला के डिसटीक मोड पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनादर करते हुए वह सभा कार्यक्रम मटवारी कि ओर सीधे तौर से चले जाना यह पूर्ण रूप से अंबेडकर जी का के साथ-साथ हजारीबाग की जनता विशेष कर दलित समाज के लोग काफी अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है उनके इस रवैया से जनता में काफी आक्रोश है!
वरिष्ठ एडवोकेट संजय रविदास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दर्जनों बार जनजातीय शब्द का इस्तेमाल किया परंतु उन्होंने यह नहीं बतलाया की जनजातीय समुदाय के आरक्षण को उनके पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी ने 15% आरक्षण से घटकर 12% क्यों किया इस संदर्भ में भी जनजातीय संवाद कार्यक्रम में उन्हें अपने प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी !
साजिद अली खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ चुनावी वर्ष में हजारीबाग एवं झारखंड आते हैं और मात्र घोषणा करते है परंतु यह नहीं बदलते की झारखंड झारखंड की जनता का एक लाख छतीस हजार करोड रुपए जो बकाया है वह कब देंगे। बाबा साहेब का अनदेखी करने पर डॉक्टर आरसी मेहता के नेतृत्व में मुख्य रूप से साजिद अली खान एडवोकेट संजय रविदास अजय पासवान केशव रविदास नंदू प्रसाद डॉ भुनेश्वर महतो वीरेंद्र मेहता राकेश गुप्ता टिंकू मेहता देवनंदन प्रसाद शंकर महतो इत्यादि के लोगों ने माल अर्पण किया!