धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा, नम आंखों से दी गई माता को विदाई।

नवरात्र के नौ दिनों तक माता की पूजा अर्चना दारू प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से की गई पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा प्रखंड क्षेत्र के झुमरा एवं दारू मुख्य चौक पर बने भव्य पूजा पंडाल एवम् विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र बना रहा सुबह एवम् शाम की आरती में काफी भीड़ देखा गया।

वहीं महाष्टमी पूजा में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही दशमी के दिन मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो गांव के लोग मेले शामिल हुए वहीं दशमी के दिन झूमरा मे मेले के आयोजन के साथ-साथ रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था।

नृत्य के लिए बंगाल से कलाकारों को लाया गया था कलाकारों ने काफी देर तक भीड़ की शमा को बांधे रखा। दारू मुख्य चौक पर दो दुर्गा पंडाल बने थे दसवीं के मेले का आयोजन के बाद शाम मे गाजे बाजे एवम् माता के जयकारों के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया।

वहीं झुमरा में एकादशी को दुर्गा प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से लेकर तिलैया, झुमरा, जिनगा, रामदेव खरिका डीपू चौक होते हुए शोभायात्रा निकाला गया उसके बाद झुमरा तालाब में माता की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। दारू प्रशासन का हर पहलू पर पैनी नजर बनी रही। पूरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण से दुर्गा पूजा मनाया गया।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: