सोमवार दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को लॉर्ड कृष्णा स्कूल अमृत नगर हजारीबाग के सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम
( एन टी सी पी ) के दिशा निर्देशानुसार हजारीबाग में वर्ग सप्तम से दशम तक विद्यार्थियों के बीच तंबाकू निषेध उसके हानि और लाभ पर कार्यशाला किया गया इस कार्यक्रम में सैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हजारीबाग के कार्यालय की प्रतिनिधि के गठन चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से किया गया ।
कार्यक्रम में मौजूद जिला तंबाकू कंसलटेंट श्री रेहान जमी, सोशल कार्यकर्ता एनटीसीपी श्रीमती इफत नाज, आदेश पाल मोहम्मद इरफान विद्यालय में आकर बच्चों को तंबाकू लेने से उसके स्वास्थ्य पर जो प्रतिक्रिया होती है उसका विस्तार से बताया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रथम आयुष राज, द्वितीय आदित्य कुमार, तृतीय शिवराज कुमार स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे जिसको पुरस्कृत किया गया। इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए जिससे बच्चे मैं जागरूकता पैदा हो और वह अपने आप को स्वस्थ रख सके।
स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार देव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षिका काजल कुमारी, मिली कुमारी रानी, शहनाज खातून, देवंती देवी, रेखा देवी, पायल कुमारी और पूनम कुमारी एवं शिक्षक अफरोज आलम, संदीप कुमार, पंकज कुमार राय, भोला कुमार राय, जितेंद्र कुमार राय, अतार अहमद, सुमंत कुमार उपाध्याय, सुमित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, प्रदीप यादव, अनिल साहू, जीवन कुमार यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव अमिताभ नीरज के द्वारा बच्चों को और शिक्षकों को इसके बारे में बताएं साथ ही मंच पर मौजूद सभी अतिथियों को धन्यवाद दिए ।