विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की टीम राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुई रवाना ।

राष्ट्रीय सेवा योजना विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की टीम चौधरी चरण कृषि विश्वविद्यालय हिसार हरियाणा में 23 से 29 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेंगे। इस एकीकरण शिविर में भारत के विभिन्न राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एक भाग लेंगे । जो अपने-अपने राज्य के कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय के टीम पूरे झारखंड राज्य के कला एवं संस्कृति नृत्य एवं कला के माध्यम सेप्रदर्शन करेंगे।

इस चयनित टीम में दलनायक श्री उमेश ठाकुर, जी.एम.कॉलेज, ईचाक स्वयंसेवक नेहा कुमारी, सचिन कुमार महतो जी.एम. कॉलेज, ईचाक बबीता कुमारी कर्णपुरा कॉलेज, बड़कागांव चित्रा मिर्धा रामगढ़ कॉलेज रामगढ़, पायल कुमारी, युसेट, मनोज कुमार, सिमरिया डिग्री कॉलेज, सिमरिया, अमित कुमार, संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग एवं सागर कुमार, लॉ कॉलेज शामिल हैं ।

प्रस्थान से पूर्व कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना वि.भा.वि. से डॉ. जॉनी रूफीना तिर्की से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । टीम को बेहतर प्रदर्शन हेतु जी० एम० कॉलेज के प्राचार्य विनय कुमार ,निदेशक शम्भु कुमार एवं रा.से.यो. कार्यालय से सोनू स्वराज, रूपा कुमारी एवं मो. समशाद अंसारी ने शुभकामनाएँ दी ।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: