सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में मेरू परिसर स्थित एड्म ग्राउंड में दिवाली के अवसर पर 01 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में आम जन-मानस की उपस्थिति को इस बार न केवल सुगम बनाया जाएगा अपितु वह उसमें अपने खान-पान व मिठाई के स्टॉल, खिलौने, कपड़े, पटाखों की दुकान एवं झूले इत्यादि लगाकर भागीदार हो सकेंगे। इस संबंध में सुविधा हेतु श्री प्रभात द्विवेदी, उप समादेष्टा (मोबाईल संख्या -7355368162), निरीक्षक (एडम) अनिल कुमार गौतम (मोबाईल संख्या – 9910261460) पर संपर्क स्थापित कर मेले में स्टॉल लगाने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। दिवाली मेेले का आयोजन सुबह 1000 बजे से सांयकाल 1600 बजे तक रहेगा, आने वाले सभी आगंतुको से निवेदन है कि वह मेले में अनुशासन के नियमों का सुदृढ़ता से पालन करे।
प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से मेले का आयोजन इसे और अधिक भव्य और व्यापक बनायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के सभी स्कंध अपने-अपने खाने पीने के स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन और रोमांच उत्पन्न करने वाले खेलो का आयोजन भी करेगें।
सीमा सुरक्षा बल जो भारत के हर प्रान्त के बहादुर जवानो का समूह है व भारत की पूरी संस्कृति आपको इस मेले के दौरान देखने को मिलेगी। एक ही स्थान पर समस्त भारत के स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे दक्षिण भारत का इडली, डोसा, उत्तर भारत के छोले भटूरे, बिरयानी, लिट्टी चोखा, चाइनीज फूड़, फास्ट फूड़ के साथ साथ शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों इत्यादि का स्वाद लिया जा सकेगा वहीं दूसरी तरफ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ईनाम भी जीते जा सकेंगें। मेले में सभी के मनोरंजन हेतु सीमा सुरक्षा बल के जॉज एवं ब्रास बैंड की टीम निरन्तर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।