दिनांक 27 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इस बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता में विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय की ओर से जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय ईचाक को इस ट्रायल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण की जिम्मेवारी दी गई है क्योंकि महाविद्यालय तीव्र गति से शिक्षा ,सांस्कृतिक तथा खेलकूद में अपना अमिट छाप छोड़ा है।
बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता में प्रियांशु रंजन रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़, पवन गोपाल सी.एन. महाविद्यालय रामगढ़,अश्विनी कुमार सिंह वाणिज्य विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय, मो. मुशरिब संत कोलंबा महाविद्यालय, शाहील गौरव प्रसाद अन्नदा महाविद्यालय तथा पवन कुमार जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय का चयन किया गया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके उपरांत ईस्ट जोन मणिपुर में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
महाविद्यालय के सचिव श्री शंभू कुमार तथा प्राचार्य श्री विनय कुमार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बैडमिंटन चयन कमिटी के पदाधिकारियों ने जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय की इस उत्तम व्यवस्था और प्रबंधन के लिए सराहना की। इस अवसर पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स निदेशक श्री राखो हरि ,हजारीबाग जिला बैडमिंटन संघ के सचिव श्री जग्गी तथा चयनकर्ता के रूप में मो. तबरेज जी.एम. संध्याकालीन महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रंजन कुमार, पूर्व एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री विनय कुमार मेहता , रेयाज अहमद ,खेल प्रशिक्षक श्री रत्नेश कुमार राणा, पूनम कुमारी,अनिता कुमारी, रंजीत कुमार, पंकज कुमार मेहता, दीपेंद्र कुमार, संगम कुमारी ,आशीष कुमार पांडे, संजीत कुमार,मनोज राणा ,अजय कुमार, कुंदन कुमार तथा कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।