मदरसा मोहम्मदिया सुल्ताना मे छात्रों की,की गई दस्तारबंदी: छोटी उम्र में बने  हाफिजे कुरान, कुरान पाक की शिक्षाओं पर विस्तार से डाला गया प्रकाश।

हज़ारीबाग के मदरसा मोहम्मदिया  में हजरत मौलाना मोहम्मद नूरुद्दीन  नदवी संचालक और मदरसा के मौलाना मोहम्मद यूनुस कासमी, मौलाना शकीलउर रहमान , मुफ्ती सनाउल्लाह के सरपरस्ती मे हुफफाजे कराम की (कुरान पाक कंठस्थ करने वालो) की दस्तारबंदी ( पगड़ी बांधना ) हुई।

इस अवसर पर इलाके के बहुत सारे लोगों ने शिरकत की जिसमें हज़ारीबाग से आए हुए मौलाना शकीलउर रहमान कासमी , ने कहा कि कुरआन अल्लाह की अहम किताब है इसे अपनी जिंदगी में दाखिल करना चाहिए, कुरान का पढ़ना सुनना बेहद सवाब का काम है।

कुरान पाक पूरी मानवता के लिए

हज़ारीबाग के मुफ्ती सनाउल्लाह ने अपने बयान में कहा कि कुरान पाक सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए इसलिए हमें कुरआन के सही पैगाम को आम करने की जरूरत है ।

इसके अलावा मुफ़्ती यूनुस ने भी बयान किया और तालीम हासिल करने पर समाज को शिक्षित बनाने पर जोर दिया है । मदरसे के उस्ताद मौलाना अनवर  मौके पर अपने बयान में कहा कि कुरआन शरीफ दुनिया की एक ऐसी किताब है जो सीधे रास्ते की तरफ लोगों को बुलाती है और मानवता की खिदमत की दावत देती है। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपना खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किए । साथ ही मदरसे के आठ बच्चों पाक कंठस्थ करने पर पगड़ी बांधी गई।

खुशनसीब हाफिज ए कुरान, मोहम्मद आबिद जिब्राइल हजारीबाग मोहम्मद फैयाज गिरिडीह,मोहम्मद तनवीर गिरिडीह, मोहम्मद अतहर धनबाद,मोहम्मद जुनेद नवादा,

इन लोगों का रहा सहयोग

कारी तोसीफ,मौलाना मकबूल अहमद साहब, मौलाना अनवर गाजी मौलाना कफिलुर्ररहमान कासमी,मौलाना इफ्तिखार,मौलाना मेहंदी हसन, मौलाना तौफीक, और सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

संवाददाता – सोहेल किरमानी

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: