श्री रामानंद मेमोरियल मॉडल स्कूल एवं इंटर कॉलेज सिलवार में बुधवार को दीपोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा नवम तक के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घरेलू और प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के आकर्षण रंगोलिया बनाई। इस दौरान रंगोली बनाने को लेकर छात्र और छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय के निर्देशक अजहर अंसारी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने इस रंगोली के माध्यम से भारतीय संस्कृति की परंपरा संस्कृति चेतना और समाज के लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागृत किया। विद्यालय के गणित शिक्षक इंतेखाब अली ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की अपनी रचनात्मक और कलात्मक क्षमताओं को दिखाने का मौका मिला है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता विद्यार्थियों में समूह में काम करने की समझ, सहयोग और प्रभावी संचार के महत्व का पता चलता है।
मौके पर शिक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, मैमुन निशा, सगुफता प्रवीन, काजल कुमार, रोजी प्रवीन, सनिया प्रवीन, शम्मा प्रवीन, आशियाना प्रवीन, नुसरत प्रवीन, ज्योति कुमारी, मनिषा कुमारी, नितू कुमारी, सरफराज अंसारी, फ़ैज़ , अनसरा प्रवीन, हिना प्रवीन कई विद्यार्थी शामिल थे।