भारत के विभिन्न शहरों में मौजूद अनेक विकलांग बच्चें है जो शिक्षा के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते है। विकलांग बच्चों के लिए सरकार व एन0जी0ओ0 कई स्कूल चलाते है जहां उन्हे उनकी विकलांगता को ध्यान मे रखकर शिक्षा दी जाती है। ऐसा ही स्पास्टिक स्कूल हजारीबाग मेे स्थित है जोकि सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका उद्देश्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग व अनाथ बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करना है।
05 नवंबर 2024 को बावा मेरू अध्यक्षा, श्रीमती नीतू बन्याल व वरिष्ठ बावा सदस्याओं नें स्पास्टिक स्कूल हजारीबाग का दौरा किया, जहां उन्होनें बच्चों की जरूरतों को देखते हुए स्कूल के प्राचार्य राजेश प्रसाद व स्कूल सचिव मनीष सिन्हा की उपस्थिति में LED TV एवं DISH प्रदान किए;
साथ ही बावा प्रमुख ने बच्चों के साथ बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना। बावा परिवार द्वारा स्पास्टिक स्कूल के बच्चों के लिए दोपहर के भोज की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर श्रीमती माधुरी राज, श्रीमती मौसमी प्रमाणिक, श्रीमती बबीता सिंह, डॉ0 नेहा व अन्य बावा सदस्याएं उपस्थित रही।
सीमा सुरक्षा बल का बावा परिवार का मिशन विकलांग बच्चों और उनके परिवारों को सशक्त बनाने के लिए व्यापक सेवाएं व समर्थन प्रदान करना है। बावा परिवार हमेशा ही सामाजिक कल्याण कार्यों में अग्रणी भूमिका का निवर्हन करता है।