श्री रामानंद मेमोरियल मॉडल स्कूल में बाल दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद का हुआ आयोजन।

समस्त भारतवर्ष में हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में श्री रामानंद मेमोरियल मॉडल स्कूल एवं इंटर कॉलेज सिलवार के तत्वाधान में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अजहर अंसारी ने बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया और बच्चों के बीच उनके जीवनी को बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के मध्य भाषण प्रतियोगिता, जलेबी रेस एवं दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की।

कार्यक्रम का समापन विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया। मौके पर शिक्षक इंतेखाब अली, सुनील कुमार , मैमुन निशा, सगुफता प्रवीन, काजल कुमार, रोजी प्रवीन, सनिया प्रवीन, शम्मा प्रवीन, आशियाना प्रवीन, नुसरत प्रवीन, ज्योति कुमारी, मनिषा कुमारी, नितू कुमारी, सरफराज अंसारी, फ़ैज़ , अनसरा प्रवीन, हिना प्रवीन कई विद्यार्थी शामिल थे।

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: