दिनांक 14 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को सरस्वती ज्ञान मंदिर, मेरु हजारीबाग में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताएं जैसे चम्मच गोली रेस, सुई धागा रेस, दौड़, ड्राइंग कंपटीशन, हिंदी इंग्लिश हैंडराईटिंग कंपटीशन, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कबड्डी, फुटबॉल, आदि अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया ।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हरि नारायण प्रसाद द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सच्चाई एवं ईमानदारी के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के लिए विद्यालय संचालक सह प्रधानाध्यापक श्री हरि नारायण प्रसाद के द्वारा भरपेट भोजन की व्यवस्था भी की गई। बच्चों ने भोजन का भी आनंद लिया।
इस कार्यक्रम को संचालित करने में हमारे सहायक शिक्षक शिक्षिका श्रीमती गुंजा देवी,रेखा देवी,भारती देवी, चमेली देवी, सरिता देवी, इंदु देवी पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अजय कुमार और पुष्पा कुमारी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सजाने में बढ़ चढ़कर मदद की।