आजाद समाज पार्टी के मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉ नजीर अंसारी के पक्ष में विशाल जनसभा में चन्द्रशेखर आजाद ने भरी हुंकार, उमड़ा जन सैलाब।

आजाद समाज पार्टी के मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉ नजीर अंसारी के पक्ष में शनिवार को कुज्जू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि नगीना के सांसद सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार की विफलताओं पर वार करते हुए कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है और यहां के लोग बेरोजगारी की जिंदगी जी रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है यहां के राजनेताओं ने झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार दलितों आदिवासियों और गरीबों की हितैषी नहीं है। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है जिस प्रकार से यहां के दलितों आदिवासियों और गरीबों पर अत्याचार हो रहा है और निश्चित तौर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान के साथ जिस प्रकार से खिलवाड़ हो रहा है उसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में दिए गए अधिकार वोट की चोट से यानी कि वोट के अधिकार से सबक सिखाने का काम करेगी और विकास, चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीताने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की जनता ने मुझे नगीना का सांसद बनाकर संसद में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है इस तरह झारखंड विधानसभा में मांडू की जनता से अपील करते हुए कहा कि मांडू विधानसभा से डा नजीर अंसारी को भारी बहुमत से अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाए। ताकि आपकी आवाज को विधानसभा में बुलंद करने का काम करें और आपके हक अधिकार की लड़ाई को गति प्रदान की जा सके।

चंद्रशेखर आजाद ने संविधान के महत्व को बताते हुए कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की बदौलत आपकी अंगुली में वह ताकत दी है कि जिसे चाहे कुर्सी से उतार कर फेंक दो और जिसे चाहो उसे कुर्सी पर बिठा दो यह आपकी ताकत है। अगर जीवन बदलनी है तो उसको ज़िताओ जो आपकी लड़ाई लड़ सके आपकी आवाज को बुलंद कर सके। झारखंड सरकार की व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज अस्पतालों में डॉक्टर मौजूद नहीं है, स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। जब तक आप लड़ने वाले लोगों को साथ नहीं देंगे उनके हाथ मजबूत नहीं करेंगे और उनकी ताकत नहीं बनेंगे यह लड़ाई आगे नहीं बढ़ेगी। इसलिए बाबा साहब के संविधान के लिए आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर असेंबली भेजने का काम करें। आजाद समाज पार्टी कमजोर दलित और गरीब वंचित लोगों की लड़ाई में ताकत बनकर उनके साथ खड़ी रहती है। हर जोर जुल्म के विरुद्ध हमारे लोग उनकी आवाज उठाने का काम करते हैं और अपनी जिम्मेदारी अदा करते हैं। ताकतवर लोगों के खिलाफ गरीब शोषित वंचित लोगों को न्याय दिलाने का काम करते हैं। गरीब जनता की आवाज बनकर सदैव खड़ा रहते हैं।

उन्होंने कहा कि चुनावी समर में बड़ी-बड़ी पार्टियों और राजनीतिक दल लोक लुभावन वादे करते हैं मगर जब वह जीत कर जाते हैं तो 5 सालों तक नजर भी नहीं आते। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोग लगातार सड़क पर उतरकर शोषित पीड़ित वंचित और गरीब वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं मगर अब यह लड़ाई सिर्फ सड़कों पर लड़ने से काम चलने वाली नहीं अब हमें अपनी राजनीतिक ताकत भी बनानी होगी जब तक राजनीतिक ताकत हमारे पास नहीं होगी तो असेंबली और पार्लियामेंट में कोई कानून हमारे हक अधिकार के लिए नहीं बनेगा आज जितनी भी सरकारें आती है सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े नेताओं पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए कानून बना रही है लेकिन कोई भी गरीबों के हक अधिकार के लिए कानून नहीं बना रहा है इसलिए इस बार झारखंड की जनता ने यह मन बना लिया है कि आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचाने का काम करेंगे! इस विशाल जनसभा में जन सैलाब को देखकर बिल्कुल साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मांडू की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और विकास के नाम पर शिक्षा रोजगार के नाम पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. नजीर अंसारी को मांडू विधानसभा से अपार मतों से जीत दर्ज कराएंगे।

कुज्जू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में विशाल जनसभा में लोगों के अपार जनसमर्थन को लेकर गदगद दिखे डॉ. नजीर अंसारी ने सभी का इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मांडू की जनता का विशेष तौर पर आभार कि उन्होंने अपना कीमती समय उन्हें सुनने को लेकर और अपने हरदिल अजीज नेता चंद्रशेखर आजाद को एक झलक देखने और उनके बातों को सुनने के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया। उन्होंने मांडू की जनता से इस अवसर पर अपील करते हुए कहा कि अपना आशीर्वाद और समर्थन इसी तरह हमारे साथ बनाए रखें और अपार मतों से उन्हें विजय बनाएं ताकि वह विधानसभा में उनके हक अधिकार और विकास को लेकर आवाज बुलंद करने का काम करें।

विशाल जनसभा में उमड़े जन सैलाब को लेकर उन्होंने कहा कि मांडू की जनता ने परिवर्तन को लेकर मन बना लिया है इस बार मांडू की जनता विकास के मुद्दे को अहमियत देते हुए बदलाव का रास्ता अपनाएंगे और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार अपने बेटे अपने भाई नजीर अंसारी को जीताने का काम करेगी! इस विशाल जनसभा को सुनने और समर्थन देने के लिए मांडू विधानसभा क्षेत्र की कई गांव से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा एंव बुजुर्ग शामिल हुए!

Leave a Comment

7k Network

Read More

Digital Griot
99 Marketing Tipd

Read More: